Grihalakshmi Film @ Amar Cinema Hall, Dhamtari (Chhattisgarh) on 15, 18 & 19 December, 2019
Film Show Details:
Total shows: 3
Cinema Hall Capacity: 560 seats
Net Audience Count: 950
Total New Seekers: 915
Newspaper Clippings:
विवरण-
जय श्री माताजी, धमतरी में 125 से ज्यादा लोगों ने श्री माताजी की असीम कृपा से आत्मसाक्षात्कार प्राप्त किया।
श्री माताजी आप के श्री चरणों में कोटी कोटी नमन।
जय श्री माताजी, आदरणीय तलवार जी। आदिशक्ति श्री माताजी की असीम कृपा से और आदरणीय रिणवा जी के निवेदन से धमतरी में आज गृहलक्ष्मी फिल्म देखने का अवसर प्राप्त हुआ।
इतनी सरल भाषा में और अत्यधिक प्रभावशाली अभिनय ने *आत्मसाक्षात्कार* के इस अतुलनिया कार्य को और भी सुगम बना दिया है।
आदिशक्ति भगवती श्री माताजी के श्री चरणों में हम सभी सहजयोगीयो की तत्पर और अनन्य भक्ति सदा बनी रहे यही विनम्र प्रार्थना हैं । ।
रवि ग्रोवर रायपुर (छत्तीसगढ़)
Mo. 8319585280
श्री राजेंद्र रिंवा, शाजापुर (मध्यप्रदेश) के सहज योगी का छत्तीस़़ढ फिल्म समन्वयक दीपा दीदी से संवाद-
धन्यवाद दीपा।
छत्तीसगढ़ में दूसरी बार यह फिल्म दिखाई गयी है।
आपने अकेले ने बड़े आत्मविश्वास से फिल्म दिखाने और आत्मसाक्षात्कार दिलाने का बीड़ा उठाया। एक महिला होकर भी अकेले आगे बढकर कार्य किया। अकेले टाकिज प्रबंधन से बात की। नाममात्र के खर्च पर कठिन लगने वाला कार्य आसान रहा। श्रीमाताजी हमारे काम को इतना सरल और सहज बना देती है इसका आप उदाहरण हो।
आशा है आप श्रीमाताजी की सबसे प्यारी बेटी बनी रहो। यह प्रार्थना है हम सब की।
जय श्रीमाताजी।
Film Show Details:
Total shows: 3
Cinema Hall Capacity: 560 seats
Net Audience Count: 950
Total New Seekers: 915
Newspaper Clippings:
विवरण-
जय श्री माताजी, धमतरी में 125 से ज्यादा लोगों ने श्री माताजी की असीम कृपा से आत्मसाक्षात्कार प्राप्त किया।
श्री माताजी आप के श्री चरणों में कोटी कोटी नमन।
जय श्री माताजी, आदरणीय तलवार जी। आदिशक्ति श्री माताजी की असीम कृपा से और आदरणीय रिणवा जी के निवेदन से धमतरी में आज गृहलक्ष्मी फिल्म देखने का अवसर प्राप्त हुआ।
इतनी सरल भाषा में और अत्यधिक प्रभावशाली अभिनय ने *आत्मसाक्षात्कार* के इस अतुलनिया कार्य को और भी सुगम बना दिया है।
आदिशक्ति भगवती श्री माताजी के श्री चरणों में हम सभी सहजयोगीयो की तत्पर और अनन्य भक्ति सदा बनी रहे यही विनम्र प्रार्थना हैं । ।
रवि ग्रोवर रायपुर (छत्तीसगढ़)
Mo. 8319585280
श्री राजेंद्र रिंवा, शाजापुर (मध्यप्रदेश) के सहज योगी का छत्तीस़़ढ फिल्म समन्वयक दीपा दीदी से संवाद-
धन्यवाद दीपा।
छत्तीसगढ़ में दूसरी बार यह फिल्म दिखाई गयी है।
आपने अकेले ने बड़े आत्मविश्वास से फिल्म दिखाने और आत्मसाक्षात्कार दिलाने का बीड़ा उठाया। एक महिला होकर भी अकेले आगे बढकर कार्य किया। अकेले टाकिज प्रबंधन से बात की। नाममात्र के खर्च पर कठिन लगने वाला कार्य आसान रहा। श्रीमाताजी हमारे काम को इतना सरल और सहज बना देती है इसका आप उदाहरण हो।
आशा है आप श्रीमाताजी की सबसे प्यारी बेटी बनी रहो। यह प्रार्थना है हम सब की।
जय श्रीमाताजी।
No comments:
Post a Comment