Monday, January 20, 2020

Film Grihalakshmi@Triyug Talkies, Khandwa, MP

HOUSEFULL Show @ Triyug Talkies, Khandwa (Madhya Pradesh) on 15th December, 2019


Film Grihalakshmi-The Awakening was enthusiastically watched by so many people that the Sahajayogis of the Khandwa collectivity had to be seated on the floor of cinema hall whereas the new seekers were accommodated on the cinema hall seats.


Film Show Details:
City Name: Khandwa
Cinema Hall Name: Triyug Talkies,
Total Film Shows Held: 01,
Show Date: 15th December, 2019

Total Number of Film Shows Viewers: 600 Approx,
Number of people receiving self-realization : 550 approx


हिंदी विवरण-
शहर का नाम: खंडवा
सिनेमा हॉल का नाम: त्रियुग टॉकीज़,
कुल फिल्म शो आयोजित: 01,
शो की तारीख: 15/12/2019,
फिल्म शो देखने वालों की कुल संख्या: 600 लगभग,
आत्म-साक्षात्कार प्राप्त करने वाले लोगों की संख्या: 550 लगभग


खंडवा नगर समन्वयक श्री विनोद राठौर जी द्वारा प्रदान की गयी जानकारी-


राज्य आनंद संस्थान के तहत गठित सहजयोग क्लब द्वारा ध्यान एवं योग की महत्ता पर आधारित फिल्म गृहलक्ष्मी का निःशुल्क प्रसारण 15 दिसबंर रविवार को सुबह 9. 30 बजे स्थानीय सिनेमा त्रियुग में किया गया। जन सामान्य को यह फिल्म निशुल्क दिखाई गयी। फिल्म समाप्ति के बाद इच्छुक नये साधकों को सिनेमा परिसर में ही ध्यान के माध्यम से आत्मसाक्षात्कार का अनुभव कराया गया।


सहजयोग के समन्वयक श्रीमती मेहरा ने बताया कि फिल्म गृहलक्ष्मी शुद्व रूप से योग एवं ध्यान के महत्व को आम लोंगो को मनोरंजन के तरीके के साथ समझाने और सहजयोग संस्था से आमजन को जोडने के लिए प्रचार प्रसार का माध्यम है। यह एक मध्यमवर्गीय परिवार की कहानी है। माँ पिता और उनकी दो बेटियों की कहानी। बहनें आपस में बहुत लड़ती हैं उनकी बिलकुल भी पटरी नहीं बैठती है। अचानक घर पर आए संकट और खटास भरे रिश्तों के बीच छोटी बेटी को सहज योग ध्यान का पथ मिलता है। उसके बाद उसमें जो परिवर्तन आता है। वो प्रयास करके सबको एक बेहतर इंसान होने में मदद करने लगती है। जीवन की कुछ और घटनाएँ उस घर में खुशियों के फूल खिला देती है। फिल्म के कलाकारो के नाम काल्पनिक है। फिल्म के कुछ पात्रो/कलाकारों को छोडकर अधिकांश पात्र सहजयोग ध्यान से लम्बे समय से जुडे हुए है। फिल्म की अवधि सवा घंटे यानि 73 मिनिट की है और इसमें मध्यान्तर या इंटरवल नही होगा। ये बडे पर्दे के लिए बनी है जो नवीन तकनीक से निर्मित फिल्म है । आनंदक सहजयोगी श्री संजीव श्रीवास्तव ने बताया की फ़िल्म के 550 से अधिक साधको ने आत्मसाक्षात्कार प्राप्त किया । इस अवसर पर शहर अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे एवं फ़िल्म के माध्यम से योग एवं इसके फायदों को समझा ।


इस लोकप्रिय फिल्म को इतना अधिक पसंद किया गया की सिनेमा हॉल में दर्शकों की बाढ़ आ गई। पुराने सहजयोगियों को जमीन पर बैठकर फिल्म दिखाई गई एवं नए सत्य के साधकों ने सिनेमा हॉल की सीट पर बैठकर फिल्म को देखा। सहजयोग ध्यान द्वारा आत्मसाक्षात्कार पूरे विश्व मे पूर्णतः निःशुल्क परम पूज्य श्रीमाताजी निर्मला देवी जी कृपा से प्राप्त होता है ।




















No comments:

Post a Comment