Saturday, January 4, 2020

Film Grihalakshmi @ Priya Talkies, Amravati (Maharashtra)

Film Grihalakshmi @ Priya Talkies, Amravati (Maharashtra) on 29th December, 2019



Film show details:
Total shows: 1
Cinema Hall Capacity: 490 seats
Net Audience Count: 225


All the Sahajayogis enjoyed the film!


संजय रौशन तलवार, मैनेजिंग ट्रस्टी -


प्रिया सिनेमा के शर्मा जी व लोकेन्द्र जैन भाई साहब का बहुत बहुत आभार. श्री माँ उनको और जाया जी को अनंत आशीर्वाद प्रदान करें. नए साधकों को आत्मसाक्षात्कार दिलाना इस फिल्म के माध्यम से, उनके पूर्ण सहयोग बिना सम्भव न होता. इस कार्य को दिव्य स्वरूप देने में मैं हमारे राजेन्द्र रिणवा साहब जी को भी आभार व्यक्त कर्ता हूँ, जो कि माँ के इतने अच्छे यंत्र बने. मध्य प्रदेश से अमरावती जा कर उन्होंने एक अद्भुत उदहारण दिया है.


ये कितने खुशी की बात है. माँ का सपना आज साकार होता दिख रहा है. यकीनन माँ कितनी प्रसन्न होंगी. इसका आशिर्वाद आप सब को जाएगा. पूरे भारत में श्री गृहलक्ष्मी को अब छाने का समय आ गया है. आप सभी इसमे पूरे हृदय से जब भागीदारी देंगे तो सहज योग को फैलने में कोई वक़्त नहिं लगेगा. ये कार्य केवल हमारी शुद्ध ईच्छा व समर्पण से ही सम्भव हो पायेगा. माँ आप सब को अनंत आशिर्वाद दें, यही मेरी श्री माताजी के चरणों में विनम्र प्रार्थना है.


आप सब को पूर्ण हृदय से धन्यवाद
जय श्री माताजी













Audience Review Videos:









3 comments: