Sunday, February 2, 2020

Film Grihalakshmi @ Betul, Madhya Pradesh

Film Grihalakshmi @ Betul, Madhya Pradesh


6 Film Shows @ Kanti Shiva Multiplex in Betul (Madhya Pradesh) on 1-3-4-5 December, 2019


Film Show details: As furnished by Sahji brother Mr. Shiv Shankar Kawadker from Betul-


Cinema Hall Capacity: Screen 1- 300 seats Screen 2- 300 seats Screen 3- 470 seats
Day 1- Dec. 1, 2019- 3 show- Screen 1, 2, 3 used- Audience Count: 1200+
Day 2- Dec. 3, 2019- 1 show- Screen 3 used- Audience Count: 300+

Day 3- Dec. 4, 2019- 1 show- Screen 3 used- Audience Count: 300+
Day 4- Dec. 5, 2019- 1 show- Screen 3 used- Audience Count: 300+


Net Audience Count: 2100+
Net New Seekers Count: 1900+


हिंदी विवरण-


बैतूल मे फिल्म के कुल 6 शो हुये, 2100 से भी अधिक लोगो ने फिल्म को देखा, 1900 से भी अधिक लोगो ने आत्मसाक्षात्कार प्राप्त किया.


1 दिसंबर 2019 हमारे बैतूल सहज योग परिवार के लिये एक बहुत ही महत्वपूर्ण दिन था उस दिन बैतूल मे गृह लक्ष्मी का एक साथ तीनो स्क्रीन पर प्रसारण हुआ जिसमे बैठने के लिये 1100 सीट थी, उसके बाद भी 50 से 60 लोग फिल्म देखने से वंचित रह गये थे तो हमे 3 शो और दिखाने का सौभाग्य प्राप्त हुआ- जिसके कारण बैतूल जिले मे 1900 से अधिक नये साधको आत्मसाक्षात्कार प्राप्त हुआ- उसका परिणाम यह हुआ की आज हमारे यहा 3 सेंटर चल रहे हैं.

बैतूल सहज परिवार श्री माताजी से यह प्रार्थना करता है की श्री माताजी हमारे सहजी भाई एवं गृह लक्ष्मी फिल्म के सभी सदस्यों पर आपकी इसी प्रकार छत्रछाया बनी रहे.

जय श्री माताजी

राजेन्द्र रिन्वा जी का हृदय से आभार.
1/12/2019 को तीन शो एक साथ दिखाये थे समय 10:00 से 11:30 स्क्रीन 1,2 और 3 में तीनो स्क्रीन पूरी तरह से फुल थी, तीनो स्क्रीन मे एक साथ फिल्म शुरु करने के बाद भी बहुत से भाई एवं बहनो ने निचे बैठ्कर फिल्म का आनंद उठाया स्क्रीन 3 मे 470 सीटे थी 30 लोगो से भी अधिक लोगो ने निचे बैठ्कर फिल्म देखी तो स्क्रीन 3 में 500 स्क्रीन 2 मे 300. स्क्रीन 1 मे 400 लोगो ने फिल्म के माध्यम से आत्मसाक्षात्कार प्राप्त किया


इसी प्रकार 3/12/2019, 4/12/2019, 5/12/2019 मे स्क्रीन 3 मे फिल्म के माध्यम से आत्मसाक्षात्कार दीया गया- इस स्क्रीन मे 470 सीटे थी- कुल मिलकर तीनो दिनो मे 900+ लोगो ने आत्मसाक्षात्कार प्राप्त किया


संजय तलवार जी एवं आपकी टीम का एक सरहनीय प्रयास श्री माताजी आपको और शक्ति प्रदान करे और सहजयोग योग को जन जन तक पहुँचाने का आपने जो कार्य किया
 जय श्री माताजी

मां की कृपा, परम से मिलन की शुद्ध इच्छा, और चैतन्य का आनंद पाने वाले सभी साधकों को मां के बनाएं माध्यमों, यंत्रों द्वारा आंतरिक शांति मिलती रहें।
बैतूल व चहुं ओर परम के साधक बढ़ते रहें और सत्य की खोज में लगे रहें।






1 comment:

  1. Nice muvi
    हमारे आध्यत्मिक उत्थान के लिये यह फिल्म बहोत सारी प्रेरणा देती हें

    ReplyDelete