Tuesday, September 10, 2019

7th Cine Film Festival – 2019, Mumbai Results!

7th Cine Film Festival – 2019, Mumbai Results!

Yes. We received a a certificate of Excellence Award for our film, adjudged under Special Mention ( Social) category. Photos & videos below!

It was our collective effort and blessings of Shree Mataji!






7वां भारतीय सिने फिल्म फेस्टिवल-2019 - फिल्म गृहलक्ष्मी पुरूस्कृत

भारत की फिल्म नगरी मुंबई के अंधेरी में 8 सितंबर को दुनिया भर से आए प्रतिभागियों, जूरी, अतिथि, समर्थकों और समाजसेवियों की उपस्थिति में 7वां भारतीय सिने फिल्म फेस्टिवल (Icff-2019) सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। विशेष महोत्सव के दोरान समाज में उल्लेखनीय प्रदर्शन के लिए आयोजको की ओर से चयनकर्ताओं ने सहजयोग मेडिटेशन (ध्यान) की महत्ता पर आधारित हिंदी फीचर फिल्म गृहलक्ष्मी को प्रमाण पत्र देकर पुरूस्कृत किया। इस अवसर पर फिल्म गृहलक्ष्मी का विशेष प्रसारण कर दिखाया।


महोत्सव के दोरान उपस्थित फिल्म के प्रोड्यूसर श्री संजय रोशन तलवार, सहनिर्देशक श्री संचित पाहवा और टीम के सदस्य श्री राजेन्द्र रिणवा ने पुरूष्कार स्वरुप प्रमाणपत्र प्राप्त किया।


फिल्म प्रोड्यूसर श्री तलवार ने फिल्म को विशेष पुरूष्कार मिलने पर विश्व वंदिता परमपूज्य श्रीमाताजी श्रीनिर्मलादेवी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए इस फिल्म को पुरूस्कृत होने के लिए टीम के सभी सहभागियों को बधाई दी है।

----आदित्य चौरसिया
टीम सदस्य फिल्म गृहलक्ष्मी।

















1 comment: