▼
Saturday, November 30, 2019
Wednesday, November 27, 2019
HOUSEFULL SHOWS on 24 & 26 November, 2019 @ Badwaha City, Madhya Pradesh
HOUSEFULL SHOWS on 24 & 26 November, 2019 @ Badwaha City, Madhya Pradesh
Mamta Talkies:
Cinema Hall Capacity = 350 seats
Day 1: 525 people watched the film out of which around 350- 375 seekers received their self realization
Day 2: 300 seekers received their self realization
टाकीज़ ममता क्षमता 350 व्यक्ति
पहला शो 24-11-19 समय प्रातः 9.40 बजे - तकरीबन 525 लोग आए । नियमित सहजी आस पास के भी मिलाकर 150, नए साधक लगभग 350- 375 ।
दूसरा शो 26-11-19 मंगलवार - गवर्मेंट डिग्री कॉलेज के केवल छात्रों को निमंत्रित किया -लगभग 300 नए साधक आये ।
🙏 जय श्री माताजी🙏
ये बताते हुए बड़ी खुशी हो रही है कि काफी इंतजार के बाद बड़वाह में फ़िल्म " ग्रह लक्ष्मी " का प्रसारण हुआ। ये बड़े ही आश्चर्य की बात है कि इतने कम प्रयास, कम मेहनत और कम खर्च में हम परमेस्वरी के इस कार्य (आत्म साक्षात्कार ) को बड़े ही सुगम तरीके से कर सकते है।
सबसे बड़ी बात ये है कि हर कोई हमे शुरू से ही पूरे सम्मान से देखता है । क्योकि हर कोई भौतिकता की ओर अग्रसर होता है । टाकीज़ वालो से लेकर जिन्हें हम बुला रहे है वो भी यही समझते है कि हम उन्हें बुलाकर उन्हें सम्मानित कर रहे है । परमेस्वरी कि व्यवस्था ऐसी है कि टाकीज़ वाला जैसे आपका इंतजार ही कर रहा है । पैसे वगेरह की बात तो अपनी जगह है, वो तो आपको देना ही है , चाहे वो न भी कहे तो ।
रही बात फ़िल्म की कोई भी नया व्यक्ति चाहे उसकी आध्यत्म में रुचि नही भी हो फिर भी वो फ़िल्म देखकर बोर नही होगा । श्रीमाताजी का पूरा चित्त इस फ़िल्म पर है । भजन "तेरी सांसो की एक लड़ी जब" में पूरा शरीर ठंडा हो जाता है ।
कुल मिलाकर फ़िल्म सर्वप्रथम हम सब सहजीयो को देखना भी चाहिये और ज्यादा से ज्यादा नए लोगो को बकायदा निमन्त्रित कर के दिखाना भी चाहिए ।
🙏 जय श्री माताजी 🙏
निलेश सुराणा
समन्वयक बडवाह सेंटर
बच्चों द्वारा तालियां बजा बजा कर फ़िल्म का मज़ा लिया गया ।
सबसे ज्यादा तालियां तब बजी जब समायरा ध्यान करने निर्मल धाम पहुँची ।
---अभय पारस
पूर्व समन्वयक बडवाह
ये बताते हुए बड़ी खुशी हो रही है कि काफी इंतजार के बाद बड़वाह में फ़िल्म " ग्रह लक्ष्मी " का प्रसारण हुआ। ये बड़े ही आश्चर्य की बात है कि इतने कम प्रयास, कम मेहनत और कम खर्च में हम परमेस्वरी के इस कार्य (आत्म साक्षात्कार ) को बड़े ही सुगम तरीके से कर सकते है।
सबसे बड़ी बात ये है कि हर कोई हमे शुरू से ही पूरे सम्मान से देखता है । क्योकि हर कोई भौतिकता की ओर अग्रसर होता है । टाकीज़ वालो से लेकर जिन्हें हम बुला रहे है वो भी यही समझते है कि हम उन्हें बुलाकर उन्हें सम्मानित कर रहे है । परमेस्वरी कि व्यवस्था ऐसी है कि टाकीज़ वाला जैसे आपका इंतजार ही कर रहा है । पैसे वगेरह की बात तो अपनी जगह है, वो तो आपको देना ही है , चाहे वो न भी कहे तो ।
रही बात फ़िल्म की कोई भी नया व्यक्ति चाहे उसकी आध्यत्म में रुचि नही भी हो फिर भी वो फ़िल्म देखकर बोर नही होगा । श्रीमाताजी का पूरा चित्त इस फ़िल्म पर है । भजन "तेरी सांसो की एक लड़ी जब" में पूरा शरीर ठंडा हो जाता है ।
कुल मिलाकर फ़िल्म सर्वप्रथम हम सब सहजीयो को देखना भी चाहिये और ज्यादा से ज्यादा नए लोगो को बकायदा निमन्त्रित कर के दिखाना भी चाहिए ।
🙏 जय श्री माताजी 🙏
निलेश सुराणा
समन्वयक बडवाह सेंटर
बच्चों द्वारा तालियां बजा बजा कर फ़िल्म का मज़ा लिया गया ।
सबसे ज्यादा तालियां तब बजी जब समायरा ध्यान करने निर्मल धाम पहुँची ।
---अभय पारस
पूर्व समन्वयक बडवाह
Sunday, November 24, 2019
DOUBLE HOUSEFULL SHOWS @ THE BOX Talkies in Badnagar, MP
DOUBLE HOUSEFULL SHOWS @ THE BOX Talkies in Badnagar (Madhya Pradesh) on 23, 24 November, 2019
Film Show details (As furnished by Sahji brother Akhilesh Upadhyay)
Day1: Audience Count: 250+ & New Seekers Count: 170+
Day2: Audience Count: 300+ & New Seekers Count: 200+
Net Audience Count: 550+
Net New Seekers Count: 370+
श्री माताजी की कृपा से बड़नगर शहर जिला उज्जैन में 23, व 24 नवंबर को 2 शो दिखाएं गए
प्रथम सत्र में करीब 250 साधकों द्वारा फिल्म देखी गई जिसमे 170 के लगभग नए साधक उपस्थित थे।
दूसरे सत्र में करीब 300 साधकों द्वारा फिल्म देखी गई जिसमे 200 के लगभग नए साधक उपस्थित थे।
दोनों सत्र में हाउस फूल रहा।
शहर का नाम - बड़नगर जिला उज्जैन म.प्र.
सिनेमा हॉल का नाम - THE BOX
फिल्म शो आयोजित - 2
शो की तारीख़ 23 व 24 नवंबर 2019
फिल्म शो देखने वालो की कूल संख्या - 550
आत्मसाक्षात्कार प्राप्त करने वाले साधकों कि संख्या - 370 के लगभग
23 November, 2019- फिल्म के पश्चात नए साधकों का इंट्रो फिल्म के बारे में लिया गया उनका अनुभव भी बहुत अच्छा रहा - वीडियो क्लिप-